सात साल से फरार दो लाख के इनामी सुमित को एसटीएफ ने बरेली में दबोचा

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बरेली-एसटीएफ की बरेली यूनिट को मिली बड़ी सफलता
2 लाख के इनामी बदमाश सुमित को एसटीएफ ने पकड़ा
12 मई 2018 को बदायूँ जेल की दीवार कूद कर हुआ था फरार
मुरादाबाद कचहरी में ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र उर्फ भूरा की हत्या के मामले में गया था जेल
जेल से 2018 से लगातार चल रहा था फरार
एसटीएफ यूनिट बरेली ने सुमित को बरेली से किया गिरफ्तार ।
आपको बताते चले सुमित ओर इसका एक साथी दोनों बदायूं जेल की बेरिक नंबर 8 में बंद थे तभी इन लोगो ने भागने का प्लान तैयार किया जेल की दीवार के पीछे एक ट्रक खड़ा करवा कर रस्सी जेल में फेंकी गई थी जिसकी मदद से सुमित तो भागने में सफल हो गया था लेकिन इसका साथी असफल रहा था।
वही जब बेरिक कि गिनती की गई तो उसमें एक व्यक्ति कम पाया गया और वो सुमित था जेल प्रशासन ने जब बेरिक कि तलाशी ली तो सुमित के फट्टे से पिस्टल भी बरामद हुई थी।
बदायूं जेल में सुमित कुमार की जान-पहचान गोरखपुर के रहने वाले चंदन से हो गई थी। जिसने उसे जेल से भागने का प्लान बताया था और उसकी मदद भी की थी। प्लान के मुताबिक, 12 मई 2018 को सुमित कुमार बदायूं जिला कारागार की दीवार को रस्से से फांदकर भाग गया था लेकिन चंदन रस्सा नहीं चढ़ पाया था। इसके बाद वह छिपता-छिपाता दिल्ली, मेरठ, तमिलनाडू, असम, नेपाल, ओडिशा समेत अन्य स्थानों पर अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था, लेकिन पुलिस के पीछे आने की संभावना को देखकर बार-बार उसे अपना स्थान बदलना पड़ता था।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर