बिल्सी- पुलिस को बड़ी सफलता हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार शहजादनगर खेडा गांव में गडासा से हत्या करने वाला मुख्य आरोपी रेवाराम उर्फ रंजीत जाटव गिरफ्तार हत्या के समय आरोपी छिपा था खुलैट गांव के ट्यूबवेल की मड़ैया में पुलिस ने मौके से आला कत्ल गडासा भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, मृतक रामपाल शर्मा की सिर पर वार कर की गई थी हत्या बिल्सी पुलिस की तत्परता से मुख्य आरोपी पकड़ में आया।
अन्य दो आरोपी प्रेम सिंह और पवन की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में शामिल रहे निरीक्षक मनोज कुमार सिंह समेत 6 सदस्यीय टीम। आरोपी के खिलाफ 8 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और एएसपी ग्रामीण के निर्देशन में चलाया गया था अभियान। विवेचना जारी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम सक्रिय।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर