मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना के तहत, 124 जोड़ों का हुआ विवाह संपन्न ।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूँ ब्रेकिंग – अंबियापुर ब्लॉक प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ था कार्यक्रम, जिसमे 124 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ हे, इस मोके पर विधायक हरीश शाक्य ने आशीर्वाद व उपहार देकर नव विवाहित जोड़ों को शुभकमनाएं दी। एक ही पंडाल में हिंदू और मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमे हरीश शाक्य व अन्य जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद व शुभकमनाएं दी। कार्यकर्म को संबोधित करते हुए विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश सरकार की जनता को सबसे महत्वकांक्षी योजना लाभ का मिल रहा हे। अंबियापुर ब्लॉक प्रांगण में हुए इस कार्यकर्म में शादी के बन्धन में बंधने के लिए उझानी, बिल्सी, इस्लामनगर और सहसवान क्षेत्र के लोग पहुंचे थे।

रिपोर्टर – शाज़ेब खान