कुंए में मिले गौवंशीय पशुओं के अवशेष मोके पर पुलिस मामले की जांच में जुटी

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं- सहसवान कोतवाली क्षेत्र में एक कुएं में गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने का मामला सामने आया है। जहां गौकशी की सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल व पशु प्रेमियों की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो स्थिति देख दंग रह गए और 112 पर काल करके पुलिस को गौकशी की सूचना दी।


मौके पर पीआरवी पुलिस के साथ ही थाना पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौकै पर पहुँचे ओर जाकर जेसीबी मशीन बुलाकर कुएं से अवशेष बाहर निकलवाये और मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर सैंपल लिए। फिलहाल पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा के मुताबिक चार गौवंशीय पशुओं के सिर बरामद हुए हैं बाकी सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल करेगी।‌

पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव अंनदीपुर व अल्हैदादपुर के जंगल का है जहां घने जंगल के बीच गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिले हैं जहां राष्ट्रीय बजरंगदल व पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा की टीम को किसी ने सूचना दी तो देर रात ही मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल व पशु प्रेमी डॉ विकेन्द्र शर्मा की टीम ने थाना पुलिस को सूचना दी। फिलहाल गौवंशीय पशुओं को पुलिस ने दफन करा दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पशु प्रेमी वीकेन्द्र शर्मा
वही इस बाबत एसएसपी बदायूं डॉ ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है मामला पुराना दिखाई दे रहा है ओर पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई है फिलहाल सैंपल ले लिए गए बाकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी फिलहाल इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर