पचास हजार के इनामी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ़्तार

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं– पचास हजार का इनामी बदमाश रवि बिहारी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार दोनों पैरो मे गोली लगने से हुआ घायल एक पुलिसकर्मी कुलदीप भी हुआ घायल दुगरैया मे शराब सेल्स मेन की हत्या के बाद फरार था रवि विहारी।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ

उझानी मे लूट की रकम बरामदगी के दौरान पुलिस पर बरसाई गोलियां तमंचा चार कारतूस नकदी और जेबरात बरामद।

मुठभेड़ के बाद बदमाश को ले जाती पुलिस
घायल बदमाश और पुलिस कर्मी को कराया अस्पताल मे भर्ती कुंवरगांव एवं ऊझानी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर