बदायूं-सहसवान पुलिस ने संगीन धाराओं में वांछित चल रहे चार अपराधियों के घरों पर मुनादी कराकर और नोटिस चस्पा कर कड़ी कार्रवाई की है।पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
ढोल नगाड़ों पर थिरकती महिलाएं
पुलिस के अनुसार रुस्तम टोला मोहल्ले के रहने वाले चार आरोपी सोहिल कैफ यासिर उर्फ सुरा और फाजिल लंबे समय से फरार चल रहे थे। ये सभी गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों में वांछित हैं। पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ इनके घरों पर जाकर मुनादी करवाई और नोटिस चिपकाकर चेतावनी दी है कि अगर ये जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते तो इनके खिलाफ आगे और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई फरार अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए की गई है और इससे साफ संदेश जाता है कि पुलिस उन्हें बख्शने वाली नहीं है. कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो कानून से भागने की कोशिश कर रहे हैं।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर