बदायूं- सहसवान मेले में बॉम्बे सर्कस का आकर्षक बना मशहूर यूट्यूबर शेखचिल्ली लगातार बढ़ती जा रही देखने वालों की भीड़ मेले के पहले दिन से शेखचिल्ली का प्रोग्राम देख रहे दर्शक।
आपको बताते चले हर साल प्रमोद इंटर कॉलेज की फील्ड में लगने वाले मेले में पहली बार बॉम्बे सर्कस लगा है।
इस बार मेले में सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है बॉम्बे सर्कस, जहां मशहूर यूट्यूबर शेखचिल्ली अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं उनके मजेदार अंदाज और अनोखी प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है परंपरा और आधुनिकता के इस संगम में हर उम्र के लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं और मेले का यह रंगारंग माहौल पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बरेली जागरण की टीम ने जब मशहूर यूट्यूबर शेखचिल्ली से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही नाटक करने का शौक था बीते 25 सालों से मैं यह शेखचिल्ली कॉमेडी शो कर रहा हूं मुझे लोगों को हंसाना बहुत पसंद है और मेरी कोशिश यही रहती है कि चाहे 1 मिनट हो या 5 मिनट लोग खुलकर हंसें और ताली बजाएं यही कलाकारों के लिए असली इनाम होता है
उन्होंने कहा आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी की बहुत जरूरत है और हम लोगों को हंसाने का काम करते हैं यही वजह है कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं यह शो मैंने सिर्फ शौक के लिए शुरू किया था लेकिन बाद में यह मेरे परिवार की रोजी-रोटी का जरिया बन गया लोगों से इतना प्यार मिला कि इसे छोड़ ही नहीं पाया फिलहाल हमारा शो सहसवान में लगे मेले में चल रहा है और हमें यहां शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर
