बदायूं-सहसवान में गंगा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है और गांव में पानी घुस चुका है। जिसकी वजह से ग्रामीणों से गांव खाली कराया है और तहसील प्रशासन ने बांध पर ढहरने की अपील की है। एसडीएम सहसवान साईं आश्रित साखमुरी ने बताया कि गंगा के समीप गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। क्षेत्र के गांव सिठौलिया पुख्ता और नगला वीर सहाय, खागी नगला भमरौलिया फाजिलपुर कुकरैला और गिरधारी नगला औरंगाबाद टप्पा जामनी तोफी नगला में पानी है। यहां प्रशासन की टीमें सक्रिय हैं और ग्रामीणों से लगातार सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की जा रही है।
साथ ही बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जनरेटर की भी सुविधा बांध पर उपलब्ध कराई गई है।वही बांध से गाँव मे जाने के लिए नाव की भी व्यवस्था की गई है जिससे आने जाने का आगमन हो सके।
आपको ये भी बताते चले कि बाढ़ प्रभावित ग्रामो में बाढ़ चौकी के साथ साथ सेल्टर होम की भी व्यवस्था की गई है।
लेकिन वही ग्राउंड ज़ीरो पर जब बाढ़ पीड़ित लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि आज से लगभग 20 दिन पूर्व राशन किट दी गई थी। लेकिन उसके बाद हमारे लिये कोई मदद नही भेजी गई।वही बाढ़ पीड़ितों का ये भी कहना है कि हमारी रहने की व्यवस्था बांध से उस तरफ कर दी जाए जिससे आगे भी भविष्य में हमे ओर हमारे ग्रामवासियों को इसका सामना न करना पड़े।
वही एसडीएम सहसवान का कहना है मेरे द्वारा बराबर टीमो को बाढ़ क्षेत्र में भेजा जा रहा है और में खुद आज जाकर मोके की व्यवस्था देखूंगा ओर सरकार द्वारा जो भी सुविधाये उपलब्ध कराई जा रही है उनको सुचारू रूप से वितरित किया जाएगा और किसी भी बाढ़ पीड़ित को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर