दरोगा की अकेली मां की घर में निर्मम हत्या लूट के बाद हत्या की आशंका ?

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर में एक बुजुर्ग महिला की अपने ही घर में निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतका रातरानी का बेटा मनवीर यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर है जो हापुड़ जिले में बहादुरगढ़ चौकी प्रभारी है। सोमवार रात को अज्ञात बदमाश महिला के घर में घुस आए। उन्होंने धारदार हथियार से रातरानी के गले पर वार किया। वार के बाद खून से लथपथ महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


घर में अकेली रहती थी बुजुर्ग महिला, पुलिस विभिन्न पहुंलुओं पर जांच कर रही है क्योंकि मृतका रातरानी घर में अकेली रहती थीं और उनका बेटा मनवीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। ऐसे में हत्या के पीछे कौन लोग हैं और क्या वजह रही होगी यह सब जांच का विषय है। मृतका की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि लूट के बाद हत्या की गयी है।


बुजुर्ग महिला की हत्या पर एसएसपी का बयान

बदायूं एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का बेटा हापुड़ में सब इंस्पेक्टर है और आकर पूरी बात बताई है। महिला के कान के कुंडल मिसिंग हैं बाकी घर सब सुरक्षित है। घर के सामने वाले घर में रहने वाले पर ही हत्या की आशंका जताई है। घटना कू खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर