बदायूं-पुलिस कार्यालय पर एक महिला और उसके पति ने एक पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है दरअसल महिला ने बताया कि 4 जुलाई को वह अपने ब्युटी पार्लर में एक युवती का मेकअप कर रही थी तभी कस्बा के ही युवक ने पहुंच कर मसाज करने सहित अभद्र व्यवहार किया हाथ पकड़ कर खींचा महिला ने बताया मेरी चीख पुकार पर मेरे पति आ गये तो युवकों ने अपने और साथी बुला लिए।
बाद में सबने मिलकर मेरे साथ छेड़छाड़ की और पति को पीटा थाना पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेरे पति और दूसरे पक्ष के युवक को 151 में मजिस्ट्रेट के यहां पेश कर दिया ओर शाम को वहां से जमानत पर छोड़ दिया गया।
आज ब्युटी पार्लर संचालिका ने एसएसपी कार्यालय में दबंगों पर उचित कार्यवाही का प्रार्थना दिया है पुलिस ने सीओ उझानी से जांच करवा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं थाना प्रभारी उसैहत विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में झगडा हुआ था जांच पड़ताल के बाद शांति भंग की कार्रवाई दोनों पक्षों पर की गई थी जांच पड़ताल में छेड़छाड़ के आरोप की पुष्टि नहीं हुई थी।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर