बदायूं-शहर के चर्चित हुक्काबार केस में एक बार फिर सनसनीखेज मोड़ आया है। 2022 में बंद हो चुके हुक्काबार के संचालक अरबाज पर अब एक नाबालिग हिंदू लड़की से दुष्कर्म, धर्मांतरण और ब्लैकमेल करने का केस दर्ज किया गया है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है। अब पुलिस उसकी दोबारा तलाश में जुट गई है।
शिकायत के मुताबिक हाथ में कलावा, माथे पर तिलक, और नाम बताया ‘शिवम’, निकला अरबाज।
जानकारी देती पीड़ित महिला
एफआईआर के मुताबिक जुलाई 2022 में पीड़िता की सहेली उसे नई सराय पुलिस चौकी के पास एक हुक्काबार में ले गई थी। यहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई जिसने खुद को शिवम उर्फ बॉबी बताया। इतना ही नहीं हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाकर खुद को हिंदू बताकर धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाई और 14 सितंबर 2022 को दिल्ली ले गया। आरोप है कि वहां नशा देकर कई बार रेप किया, वीडियो भी बनाई। इसके बाद मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा।
नशे में धकेलकर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी का आरोप।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि हुक्काबार में उसे पहले नशा दिया गया। फिर नशे की हालत में डांस कराते हुए उसका वीडियो बनाया गया। आरोपी ने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। जब लड़की ने धर्म बदलने से मना किया, तो मारपीट की। आरोपी उसे मुस्लिम ग्रंथ पढ़वाता और दरगाहों पर घुमाता था।
हुक्काबार में चलता था हिंदू लड़कियों को फंसाने का गैंग
FIR में आरोप है कि हुक्काबार में फैज खान, रियान पठान, अदनान समेत कई युवक आते थे। इनका मकसद था हिंदू लड़कियों को हुक्के में नशा देकर फंसाना। नशे की हालत में वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर शारीरिक और मानसिक शोषण करना । लव जिहाद के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन कराना ।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर