उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बेन में आज एक गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने के बाद उसमें नहाने उतरे तीन बच्चों में से दो बच्चों की डूब जाने से मौत हो गई है दोनों मृतक बच्चे आपस में सगे भाई हैं, जबकि एक बच्चे को गंभीर अवस्था में ग्रामीणों ने बचाया है जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी देते एसडीएम बिल्सी
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बेन में आज दोपहर भारी बारिश के कारण एक गड्ढे में पानी भर गया था, तीन बच्चे अमर(11), भुवनेश्वर (10)एवं नवनीत(13) गड्ढे में उतरकर नहा रहे थे काफी देर तक नहाने के बाद वे तीनों डूबने लगे तभी आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से तीनों को गड्ढे से बाहर निकाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टर ने दो सगे भाई,भुवनेश्वर (10) और नवनीत (13), को मृत घोषित कर दिया जबकि अमर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम को भिजवाया है।
बिल्सी के उप जिलाधिकारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि ग्राम वैन में बारिश के कारण एक गड्ढे में पानी भर गया था जिसमें तीन बच्चे नहाने को उतरे थे और नहाते समय वे डूब गएl ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला है इनमें से दो बच्चों भुवनेश्वर और नवनीत की मृत्यु हो गई है जबकि एक बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों की पोस्टमार्टम के बाद दैवीय आपदा और मुख्यमंत्री राहत कोष से जो भी मदद संभव होगी वह परिवार को दी जाएगी और मामले की जांच कराई जाएगी कि आखिर यह गड्ढा क्यों खोदा गया था और इसे क्यों नहीं भरवाया गया था।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर