बदायूं-सहसवान में आज जीवनबाल ब्लड सेंटर डॉ. आर. एन. गुप्ता हॉस्पिटल्स सहसवान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ तहसीलदार श्री एस. एन यादव ने स्वयं रक्तदान कर किया।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि रक्तदान से दानकर्ता को शारीरिक रूप से कई लाभ होते हैं और रक्तदान से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं, रक्तदान करें और स्वयं को स्वस्थ रखें।रक्तदान करने से बॉडी एक दम फ्रेश हो जाती है ताज़ा ब्लड बॉडी के अंदर तैयार होता है। प्रत्येक व्यक्ति को सबसे बड़ा दान रक्तदान साल में दो बार तो करना ही चाहिए। जिससे की कोई बीमारी आपको चपेट में न ले।
साथ ही शिविर में मनोज कुमार बिल्सी आयुष असावा बिल्सी राहुल सिंह विपिन यादव डॉ आदित्य डॉ एस दीक्षित डॉ चैतन्य डॉ अमोल गुप्ता वंदना दीक्षित विष्णु लाबानिया सहित कई अन्य लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार को और मजबूत किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. एस. दीक्षित, निदेशक, जीवनबाल ब्लड सेंटर द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर