बदायूं-बदायूं में अफीम तस्करों के हौंसले बुलंद अंतराष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत 19 लाख 45 हजार रु बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक खुद को एक सोशल मीडिया का पत्रकार बताते थे जिसकी आड़ में वह अफीम तस्करी का धंधा करते थे। गिरफ्तार युवक आसिफ़ दातागंज तथा दूसरा वीरपाल ग्राम रोहरी का है निवासी।
दोनों आरोपियों को ले जाती पुलिस
गिरफ्तार युवक आसिफ़ से एक पुलिस का आई कार्ड भी बरामद हुआ जरूरत पड़ने पर वह खुद को पुलिस वाला बताकर रौब झड़ता था और तस्करी का काम करता था। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया कि आसिफ का भाई जाविद पुलिस में है। उसी का आई कार्ड आसिफ खुद यूज करता था और अफीम तस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ़ एन डी पी एस की धारा में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार युवकों में आसिफ बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है,वह अपने कस्बे में फर्जी रूप से अवैध क्लीनिक भी चलाता था और इसके अलावा फर्जी दस्तावेज बनाकर कभी पत्रकार तो कभी पुलिस वाला बनकर अफीम तस्करी की घटना को अंजाम देता था। शातिर आसिफ के जिले के बड़े नेताओं के साथ फ़ोटो भी हैं, बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला अब देखना होगा इन तस्करों पर बदायूं पुलिस कितनी लगाम लगा पाएगी।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर