सड़क हादसे में हुई तीन लोगों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हाइवे किया जाम, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-घटना कल शाम 5 बजे की है सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गाँव सुल्तानपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीन लोगों में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। और एक ने अस्पताल पहुँचते ही दम तोड़ दिया था। आज जब शवों को पोस्टमार्टम के बाद गाँव सुकर्रा लाया जा रहा था तभी पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने दिल्ली मेरठ हाइवे जाम कर दिया।जिससे लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित हुआ। ऐसी तेज़ गर्मी में एक घंटे तक जाम रहे हाइवे पर लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेकिन मोके पर कई थानों का पुलिस फ़ोर्स पहुँच गया और उसने काफी मशक्कत करते हुए एवं चौबीस घंटे में वाहन एवं उसका नंबर तलाशने के आश्वासन देने पर जाम को ग्रामवासी एवं परिजनों ने खोला। इस भीड़ में मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने का पूरा प्रयास किया लेकिन कार्यवाहक एसएचओ सहसवान हरवीर सिंह और एसओ मुजरिया सुरेंद्र सिंह ने माहौल खराब नही होने दिया किसी शरारती तत्व ने पीछे से पत्थर भी फेके गनीमत रहे वे पत्थर किसी के लगे नही।

फिलहाल स्थिति काबू कर ली गई और हाइवे सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया। उसके बाद सीओ कर्मवीर सिंह शवो के साथ गाँव पहुँच गए और अब अंत्योष्टि की प्रकिया में परिजन लग गए। अब देखना ये होगा कि पुलिस द्वारा चौबीस घंटे का समय मांगा गया है, कि चौबीस घंटे में घटना करने वाले वाहन का पर्दाफाश करेंगे और विधिक कार्यवाही करेंगे इस पर पुलिस कितनी खरी उतरती है ये तो चौबीस घंटे बीतने के बाद ही पता चल सकेगा।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर