आज मोहर्रम को लेकर समाजसेवी अज़हर खान व आगाज़ चौधरी ने चलाया लंगर कोल्डड्रिंक ओर मिठाईयां बाटी

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

दिल्ली-आज मोहर्रम को लेकर समूचे देश मे शरबत लंगर चलाये जा रहे है। आपको बताते चले मुहर्रम का महीना सिर्फ इस्लामी वर्ष की शुरुआत नहीं है बल्कि यह न्याय बलिदान और वफादारी की उन घटनाओं को याद दिलाता है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है मुहर्रम के दिन सिर्फ हजरत इमाम को याद नहीं किया जाता है बल्कि इस दिन हजरत इमाम हुसैन के भाई हजरत अब्बास को भी याद किया जाता है।

ओर चांद की एक तारीख से दस तारीख तक इमाम हुसैन की याद में जलसे बगैरह भी किये जाते है। वही नो व दस तारीख के रोज़े भी लोग रखते है मन्नते मुरादे मांगते है। ओर मुराद की मेहंदी भी इमामबाड़े पर जाकर चढ़ाते है। उसी क्रम में आज दिल्ली के कबीरनगर में समाजसेवी अज़हर खान व आगाज़ चौधरी ज़मीर खान और उनकी पूरी टीम ने लगभग दो हजार कोल्ड्रिंक बाटी जिनको पीकर ऐसी गर्मी में लोग खुश हो गए। इस मौके पर मुनाजिर हुसैन गुलफाम अली इरफान तुर्किश विकास शर्मा नाज़िर अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर