मक्के के खेत में अर्धनग्न हालत में मिली आशा वर्कर की लाश, इलाके में फैली सनसनी!
बाइट एसएसपी बदायूँ
बदायूं – में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। अलापुर थाना क्षेत्र के खखोंली गांव में एक आशा वर्कर राजकुमारी (40 वर्ष) का शव अर्धनग्न अवस्था में मक्के के खेत में मिला। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की बारीकी से जांच की। शव की हालत देख कर अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है। राजकुमारी सुबह टीकाकरण के लिए निकली थीं और शाम से लापता थीं। पुलिस की शुरुआती जांच में परिवार, ज़मीन विवाद और संबंधों के कई पहलू सामने आ रहे हैं। एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चार विशेष टीमों का गठन कर दिया है। फिलहाल मौत की गुत्थी अनसुलझी, पुलिस जांच में जुटी है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर