शराब के पैसे न देने पर युवक की गला दबाकर हत्या इलाके में सनसनी

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-शराब के पैसों के लेनदेन चलते युवक की गला दबाकर हत्या। युवक की हत्या से इलाके में फैली सनसनी।मोके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा वही आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दी गई है।आपको बताते चले पूरा मामला शराब के रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ युवक ने अपना पैसा मांगा लेकिन आरोपी को पैसा मांगना बुरा लगा तभी आरोपी ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी।

बाइट-सीओ बिसौली सुनील कुमार

जब इसकी भनक क्षेत्रवासियों को लगी तो अफरा तफरी का माहौल सा हो गया और लोग युवक को देखने के एकत्र हो गए।
वही इस घटना को लेकर लोग दहशत में है। आपको बताते चले पूरा मामला फैजगंज वेहटा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का है।अब देखना होगा पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों में भेजने का काम करेगी।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर