बदायूं-शहर की एक प्रतिष्ठित मैंथा फैक्ट्री में कार्यरत सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट अपहरण और जातिगत अपमान के गंभीर आरोप का मामला सामने आया है। सिविल लाइंस स्थित मोहल्ला नेकपुर निवासी अतुल कुमार, जो उझानी की भारत मिंट प्राइवेट लिमिटेड में SIS कंपनी के माध्यम से गार्ड की नौकरी कर रहे हैं ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामला 26 जून की रात का है जब ड्यूटी के दौरान एक ठेकेदार ई-रिक्शा से दो वेल्डिंग सिलेंडर फैक्ट्री से बाहर ले जा रहा था। जांच के दौरान इनमें तांबे की चोरी का संदेह हुआ। जैसे ही यह सूचना फैक्ट्री मालिक के बेटे तक पहुँची उनके भाई कुछ लोगों के साथ फैक्ट्री पहुँचे।अतुल का आरोप है कि वहां न केवल उसके साथ जातिसूचक शब्द कहे गए बल्कि मारपीट भी की गई और मोबाइल फोन तोड़ दिया गया।
इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर फैक्ट्री से बाहर ले गए और पूरी रात बंधक बनाए रखा। अगले दिन सुबह जब उसे वापस फैक्ट्री लाया गया तब उसने एक कर्मचारी के फोन से अपने परिवार को सूचना दी। परिजन जब फैक्ट्री पहुंचे तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद वे किसी तरह अतुल को छुड़ाकर थाने पहुँचे और मामला दर्ज कराया। उझानी थाना प्रभारी नीरज मलिक के अनुसार दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर