बदायूं ब्रेकिंग – गंगा में नहाने गया नौ बर्षीय लडका डूबा, अभी तक नहीं मिली बॉडी।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं ब्रेकिंग – गंगा में नहाने गया नौ बर्षीय लडका डूबा, अभी तक नहीं मिली बॉडी।

बदायूं ब्रेकिंग – गंगा में नहाने गया नौ बर्षीय लडका डूबा, पांच बच्चे गर्मी के चलते लीला नगला गंगा घाट पर नहाने गए थे। जिसमें मंजेश गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया, बाकी बच्चे डर गये और घर बापिस आ गये, घटना लगभग 2:30 बजे दोपहर बाद की बताई जा रही हे। मंजेश के पिता बाहर से जब घर लौटे तब घर पर मंजेश नहीं मिला तो पास पड़ोस में पूंछताछ में पता चला कि गंगा में नहाते समय घटना घटित हो गयी हे।

मंजेश के पिता और आसपास के लोगों ब गोताखोर ने काफी देर गंगा में लडके को तलाश किया लेकिन शाम तक मंजेश का शव नहीं मिल सका, परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुच जांच में झूठ गयी। वहीं मंजेश के डूबने से परिवार में कोहराम मचा है। मंजेश पुत्र राजपाल शाक्य उसैहत थाना क्षेत्र स्थित खेड़ा जलालपुर का निवासी था ओर दो बहनें व तीन भाई थे।


बच्चे कि बॉडी को धुंदते गोताख़ोर

रिपोर्ट – शाज़ेब खान चीफ एडिटर