बदायूँ रामायनी अस्पताल में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं –कुवंरगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली उर्वेशा (25) की इलाज के दौरान मौत। पैर टूटने पर 22 मई को हुई थी भर्ती आज फॉलोअप में गई थी अस्पताल। डॉक्टर के कहने पर कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाया और घर भेज दिया।

घर जाते वक्त दातागंज तिराहे पर उर्वेशा की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन की वजह से मौत हुई है। इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ, इसी बीच डॉक्टरों से हाथापाई हुई अब परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और पीएसी, फ़िलहाल हालात काबू में हैं, वही मिली जानकारी के अनुसार डॉ नीलकमल समेत पूरा स्टाफ अस्पताल से फरार बताया जा रहा है। दूसरी और मृतक के परिवार जन अस्पताल सील करने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर