ओवर हेड टैंक पर मजदूरी कर रहे युवक ने शराब के नशे मैं लगाई फांसी, मौत शव सील कर पीएम को भेजा।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-सहसवान के ग्राम कोल्हार में एक ओवर हेड टैंक का निर्माण चल रहा है उस पर 22 बर्षीय रितिक पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी केली थाना फरीदपुर जनपद बरेली भी मजदूरी करता था। मोके पर पहुँचकर जब स्थानीय लोगो के साथ साथ ओवर हेड टैंक पर मौजूद लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि रितिक आज सुबह से ही शराब पी रहा था। ये नही पता कि आखिर उसने फाँसी लगाकर अपनी जान क्यों दी।

सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है क्योंकि पहले शराब का सेवन किया फिर उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव सील कर पीएम के लिए बदायूं भेज दिया। वही पुलिस ने संबंधित थाने को सूचना दे दी है जिससे कि रितिक के परिजनों को सूचित किया जा सके।

अफसोस की बात ये है कि प्रेम प्रसंग के मामलों में रितिक जैसे युवा अनजाने में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते है, और दुःख-परेशानी परिजनों को उठाना पड़ती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करेगी आखिर फाँसी लगाने का मुख्य कारण क्या रहा होगा।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर