पेड़ पर लटका मिला युवक का शव 7 जून को हुई थी शादी, पुलिस ने शव सील कर पीएम को भेजा।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं –पेड पर लटका हुआ मिला युवक का शव। युवक शाम को घर से शौच करने की कहकर निकला था। रात को घर वापस न आने पर परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नही लग सका, मंगलवार सुबह युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक युवक की 7 जून को शादी हुई थी।

मृतक युवक अक्षय कुमार पुत्र ओमपाल मोहन नगला का रहने वाला था। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी और फौरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया।

साथ ही फॉरेंसिंग टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए कुछ ज़रूरी सैम्पल एकत्र किए जिससे घटना की असल वजह तलाशी जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पूरा मामला थाना अलापुर क्षेत्र के बिलहरी रोड का है।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर