विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ में किया गया वृक्षारोपण।
जनपद बदायूँ – आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अपनी धर्मपत्नी वामासारथी श्रीमती रेनू सिंह के साथ वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0के0 सरोज अपनी धर्मपत्नी के साथ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
साथ ही साथ जनपद बदायूँ के समस्त थाना परिसर में वृक्षारोपण कराया जा रहा है तथा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण कराए जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए है।
रिपोर्ट चीफ एडिटर शाज़ेब खान