बदायूं –सहसवान में बिजली समस्या से आहत लोग आज कचहरी पर एकत्र हुए और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया एवं गर्मी से परेशान परिवारों के मासूम बच्चे घर से बाहर आये इतनी भयंकर गर्मी होने के बाबजूद बिजली विभाग के कान पर जूह नही रिंग रही है। लेकिन लगातार बिजली कटौती से शहर में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली की वजह से कोई भी वारदात होने का लोगो के दिल मे भय है।
नसरुल्लागंज सभासद अकरम कुरेशी
वही मोहल्ला नसरुल्लागंज निवासी सभासद अकरम कुरेशी ने बताया कि कल से बिजली नही आई और उनके मासूम बच्चे भी बिजली की समस्या से परेशान है। और मासूमो को गोद मे लेकर मौजूदा सभासद दिखाई दिये।
वही मोहल्ला चौधरी निवासी नाज़िम ने बताया कि चौबीस घंटे में मात्र आधा घंटा बिजली की सप्लाई मिलती है हमारे द्वारा शिकायत करने पर कोई भी बिजली अधिकारी कर्मचारी ध्यान नही देता और अगर फ़ोन करो तो कोई अधिकारी कर्मचारी फ़ोन तक नही उठाता ओर जिस क्षेत्र में बिजली देना होती है उस को चालू कर दिया जाता है।अन्य जगाहों की बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी जाती है।
गर्मी से परेशान नोजवान रात के एक बजे हैंड पंप पर नहाता हुआ
अगर सहसवान की बिजली आपूर्ति की बात की जाए तो बहुत समय से इस समस्या का कोई समाधान नही हुआ है लोगो ने बिजली विभाग और बिजली के लिए प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ मुकदमे भी लिखे गए, परंतु बिजली की समस्या का कोई हाल नहीं निकला। चाहें कोई सरकार हो लेकिन सहसवान में बिजली ईद की तरह ही आती है, ओर आज भी बिल्कुल वैसा ही माहौल है जैसा विगत बीस बर्षो से था। अब देखना होगा ज़िले में नए जिलाधिकारी आये है और वह इस ओर कितना ध्यान देंगे। लगता तो है कि कही न कही बिजली व्यवस्था सुधरेगी वरना अब तक तो सहसवान की बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे ही है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर