बदायूं-सहसवान में बिजली की समस्या से आहत लोग रात में रोड पर रहकर गुजर बसर कर रहे कही बिजली को लेकर बबाल हो रहा तो कही बिजली टू फेस ही आ रही।इस सबको आज लगभग एक सप्ताह से ज्यादा समय होने जा रहा लेकिन इस ओर विधुत विभाग ने कोई ध्यान नही दिया और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने इस आवाज़ को बुलंद करने का काम क्या।
भीड़ को समझाते एसएचओ क्राइम हरवीर सिंह
लेकिन भीम आर्मी सबसे पहले मैदान में आई और उसके ज़िला प्रभारी शाकिर हुसैन ने एक लेटर के माध्यम से अवगत कराया था कि अगर चौबीस घंटे में बिजली व्यवस्था सही नही होती है तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करेगी लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद आज भीम आर्मी ने एसडीएम को भारी भीड़ के साथ ज्ञापन सौपा।ओर अपनी मांगो से अवगत कराया कि पिछले एक हफ्ते से नगर में बिजली मात्र 2 घंटे वो भी 100 ट्रिपिंग के बाद मिल रही है।
जानकारी देते हुए एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह
अगर लोड ज्यादा है तो उसके हिसाब से बड़ा ट्रांसफार्मर लगवाया जाए।वही किसान यूनियन स्वराज ने भी पीछे न रहते हुए क्षेत्रवासियों ओर नगरवासियों की समस्या को देखते हुए सेकड़ो किसानों के साथ बिजली घर का घेराव कर दिया और जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की ओर किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लताफत हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बेला ओर देहात क्षेत्र के तमाम गाँव मे बिजली पिछले एक सप्ताह से गायब है अगर रोस्टर के हिसाब से बिजली नही मिली तो किसान यूनियन स्वराज उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
मीडिया को जानकारी देते भीम आर्मी के प्रभारी शाकिर अंसारी
वही एसडीओ ओर जेई की आने की मांग को लेकर एसडीएम ओर सीओ ने जाकर मोर्चा संभाला और किसान यूनियन को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।ओर बिजली व्यवस्था पहले की तरह सुचारू रूप से शुरू कराई जाएगी। इस बाबत एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे द्वारा किसान यूनियन का ज्ञापन ग्रहण क्या गया है इसका गंभीरता से अध्ययन करके शीध्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।
आक्रोशित भीड़
आपको ये भी बताते चले देर रात लगभग एक बजे नीची नूनहेर मोहल्ला में कुछ शरारती तत्वों ने ट्रांसफार्मर के तार पत्थर मारकर तोड़ दिए जिससे रोस्टर के हिसाब से मोहल्ला पठानटोला को मिलने वाली सप्लाई आई नही तो लोग सड़कों पर आ गए फिर किसी ने सूचना दी कि मोहल्ला नीची नूनहेर में ऐसी हरकत की गई है।मामला तूल पकड़ने लगा तो मोके पर पुलिस ने पहुँचकर मामले को शांत कराया और ट्रांसफार्मर के तार जुड़वाए उसके बाद मोहल्ला पठानटोला के लोगो को रोस्टर के हिसाब से बिजली मिल सकी।
मोहल्ला नीची नूनहेर में बिजली को लेकर रात में मौजूद नगरवासी
यहां आपको एक चीज़ ओर स्पष्ट करते हुए चले कि जैसे ही बिजली विभाग को ये सूचना मिली कि किसान यूनियन स्वराज आज बिजली घर घेराव करेगा तो सुबह से ही जेई ओर एसडीओ बिजली घर छोड़कर भाग गए और एक सबसे अहम बात लगभग तीन घंटे से ज्यादा प्रदर्शन चला जब तक लाइट एक मिनट को भी नही गई।लेकिन जैसे ही एसडीएम सहसवान को ज्ञापन दे दिया गया उसके बाद लाइट चली जाती है आखिर ये तीन घंटे जो लोड लोड का रोना बिजली विभाग रोता है वो लोड प्रदर्शन के वक़्त खत्म हो गया था।
किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लताफत हुसैन मीडिया से बात करते हुए
या सहसवान के लोग घर मे ताला डालकर किसी ओर देश मे चले गए थे।सवाल बड़ा है लेकिन इस पर कितना ध्यान ज़िले के अधिकारी देंगे वो तो चौबीस घंटे के बाद ही पता चलेगा क्योंकि किसान यूनियन स्वराज ओर भीम आर्मी ने चौबीस घंटे में समस्या के समाधान की बात एसडीएम प्रेमपाल सिंह से रखी है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर