बदायूं –के सहसवान में एक दुखद घटना सामने आई है। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में दो सगी बहनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली की है। जब्बार खां की 17 वर्षीय बेटी मैरूल और 18 वर्षीय बेटी मैरीन उर्फ जीवा के बीच रविवार दोपहर को खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच बढ़ते झगड़े को देख बड़े भाई ने उन्हें डांट दिया। भाई के हाथ में चोट लगी थी और वह पट्टी कराने चला गया। भाई की डांट से नाराज दोनों बहनों ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। नमाज से लौटे पिता जब्बार खां ने बेटियों को तड़पता देखा।
बाईट-एसपी देहात डॉ० के के सरोज
और आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से उन्हें सहसवान के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को बदायूं मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में पहले मैरीन और कुछ देर बाद मैरूल की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। जब्बार खां मजदूरी और खेती से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी पत्नी बीमार रहती हैं। परिवार में एक बेटा और दो बेटियां थीं। वहीं परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर