बदायूं – बजरंगदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया बदायूं के बिल्सी पहुचे और उन्होंने बांग्लादेश हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा देश को इज़राइल जैसी सरकार चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लैस्तीन ने इजराइल के तीन सौ लोगो को मारा तो इजराइल ने उनके 42 हजार लोगो को मारा। सीरिया, लेबनान तक घुस कर मारा। अगर झगड़ा बांग्लादेश सरकार से था तो हिन्दुओ को क्यों क़त्ल किया गया। देश मे ऐसी सरकार होना चाइये जो हिन्दुओ को सुरक्षित कर सके और उचित जवाब दे सके। मेरी इस बात को मोदी जी, राजनाथ जी और अमित शाह जरूर समझेंगे।
उन्होंने कहा कि मुग़ल काल मे जितनी मस्जिदे बनाई गई हैँ सब की सब मंदिरो को तोड़कर बनाई गई हैँ। उन्होंने वो लिस्ट देखी है जिसमे 12 हजार मंदिरो के नाम हैँ जिनको तोड़कर मस्जिद बनाई गई हैँ।
उन्होंने कुम्भ मे आने वाले लोगो को बेहतर सुबिधायें देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा प्रतिदिन 45 हजार लोगो को कम्बल मोबाईल चार्जिंग, पावर बैंक और भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही है।
बाइट – प्रवीण तोगड़िया राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंगदल
रिपोर्ट – शाज़ेब खान