बदायूं– थाना बिनावर क्षेत्र में गुरुवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई इसके दौरान मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया पुलिस जिसकी तलाश में जुटी हुई है। बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण,बाइक आदि समान बरामद हुआ है।
वाइट – क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार बदायूं
आपको बता दे की यह मुठभेड़ थाना बिनावर क्षेत्र के घटपुरी तिराहे से औरंगाबाद रोड कोल्ड स्टोर से पहले गंगा एक्सप्रेस की तरफ जा रहे कच्चे रास्ते पर हुई। पुलिस टीम उस मार्ग पर रात्रि गश्त कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह लोग बाइक लेकर भागने लगे पुलिस को शक होने पर पीछा किया बदमाशों हरबडाहट में मोटरसाइकिल लेकर फिसल कर गिर गए और मक्के की खेत की ओर भागने लगे तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया कुछ देर बाद बदमाश ने पुनः पुलिस टीम पर फायर किया तो पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग कर दी।
जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। और वह मौके पर गिर गया तभी घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ पर बदमाश ने अपना नाम नवासे पुत्र असरत निवासी मुराव गोटिया रहमान थाना बिनावर बताया दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस को शक कि यह लोग गौकाशी की तस्करी करने के लिए आए थे नवासे पर गौ तस्करी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस,680 रुपए नगद,एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल ग्लैमर, छुरा, काली पन्नी,कुल्हाड़ी,दो रस्सी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर