बदायूं-पन्द्रह दिन बाद मैंथा फैक्ट्री के मलबे में मिली हड्डियां व जला हुआ मोबाइल ?

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूँ – फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के 15वे दिन मलबे के नीचे पिघला हुआ लोहा व हड्डीनुमा अवशेष मिले, मौके पर मौजूद फोरेन्सिक टीम ने मोबाइल व अवशेष कब्जे में लिए। फैक्ट्री में हुए अग्निकांड के बाद से लापता मजदूर मुनेंद्र के परिजनों ने दावा किया कि अवशेष मुनेंद्र के। 15 दिन पहले बदायूं जनपद के उप नगर उझानी के कूड़ा नरसिंहपुर में हुआ था भीषण अग्निकांड, जिसमें हुआ था लगभग 100 करोड़ का नुकसान


संभल, कासगंज, बरेली ,मुरादाबाद सहित स्थानीय फायर फाइटर की टीम ने 36 घण्टे में पाया था आग पर काबू। वही आपको ये भी बता दे मुनेंद्र के शव की राख को एफएसएसएल एवं हड्डियां डीएनए के लिए भेजी जाएगी उसके बाद प्रशासन द्वारा स्तिथि स्पष्ट की जाएगी आखिर ये मुनेंद्र ही है या कोई और फिलहाल परिजनों का बहुत बुरा हाल है। वही लोग फैक्ट्री मालिक द्वारा जो बेबुनियाद बाते की गई थी उनकी चर्चा कर रहे और कह रहे फैक्ट्री मालिक का व्यान साफ था कि फैक्ट्री में कोई मजदूर नही है और मुनेंद्र तक को फैक्ट्री में न होने की बात फैक्ट्री मालिक द्वारा की गई थी। अब मुनेंद्र के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे और फैक्ट्री मालिक पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर