बदायूँ के दातागंज में, सांड के हमले में किसान की मौत

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं – बदायूँ की तहसील दातागंज थाना क्षेत्र के ग्राम रोहरी में बीती रात एक सांड के हमले से किसान की मौत हो गई।

बताया जाता ही कि किसान खेत की रखवाली कर वापस घर लौट रहा था, घर के पास ही खड़े सांड ने किसान को उठा कर पटक दिया। गंभीर हालत में परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पिछले हफ़्ते भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें किसान का एक हाथ और पसली टूट गई थी। बदायूं जनपद में सांड के हमलों में कई किसानों की मौत हो चुकी हैं। ज़िले में हो रही इन मौतों का जिम्मेदार कौन हे, या फिर गोशालाओ के नाम पर सरकारी रुपयों हो रही लूट पर संबंधित अधिकारी मौन हे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज़िले भर में दर्जन भर से अधिक गोशालाए मात्र कागजों में चल रहीं हैं। असल में गाय और आवारा सांड, गोवंश खुले मैदानों, सड़को, खेत खल्यान, गली मोहल्लों, बस्ती में आदि जगह पर घूमते हुए या फिर कूड़ा कचरा खाते हुए अपने आस-पास ही नज़र आएंगे।

रिपोर्ट – शाज़ेब खान