बदायूं में फाइनेंस कम्पनी ने किया 300 करोड़ का घोटाला मुकदमा दर्ज

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं – जिले मे एक चिट फंड कम्पनी ने फाइनेंस का बिजनेस दिखाते हुए लोगो से एफ डी के नाम पर पांच साल मे धन् दोगुना करने का लालच दिया और फर्जी पासबुक देकर लगभग 300 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी। इस कम्पनी मे लगभग 25000 लोगो से ठगी की गई है। ठगी के शिकार हुए लोगो ने हंगामा किया और कम्पनी के मालिक के खिलाफ धरना भी दिया बताया जाता हैँ कम्पनी के घोटाले से बदायूं और बरेली के लगभग 40 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैँ जिनकी रकम कम्पनी ने गबन कर ली है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली मे कम्पनी के मैंनेजिंग डायरेक्टर शशि कांत मौर्या, उनके भाई सूर्यकान्त मौर्या, मैनेजर अमित कुमार सहित अन्य कम्पनी स्टाफ और एजेंटो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मामला सदर कोतवाली इलाके के नाहर खान सराय का है जहाँ अमर ज्योति फाइनन्स कम्पनी के नाम से एक चिट फंड कम्पनी खोली गई यहाँ 60 से ज्यादा एजेंट तैनात थे जो लोगो को धन दोगुना करने का लालच देकर पैसे लेते थे लगभग 25000 लोगो से 150 करोड़ रुपये ठगी कर ली गई और कम्पनी के ऑफिस मे ताला डाल दिया गया।

लोगो को जब इस ठगी का पता चला तो लोगो ने हंगामा काटा और धरना दे दिया। कामग्रांन मोहल्ला निवासी असद खान की तहरीर पर कम्पनी के मैंनेजिंग डायरेक्टर शशि कान्त,सूर्यकान्त, मैनेजर अमित कुमार के साथ साथ अन्य एजेंटों और स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इस मामले मे जांच करने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है जिसमे एसपी सिटी, सीओ सिटी और कोतवाली निरीक्षक को नामित किया गया है जो अपनी जांच रिपोर्ट अपर पुलिस महानिदेशक बरेली को सौंपेगी। आरोपियों ने खुद को फँसता देख़ अपने सभी नंबर बंद कर लिए है। इस मामले मे आरोपी सूर्यकान्त बीजेपी का नेता भी बताया जाता है?
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर