बदायूं – ऊझानी में मेंथा ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया था कि आज चौबीस घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम को आग पूरी तरह बुझाने में कामयाबी मिली है।आपको बताते लगभग 21 लाख लीटर पानी आग बुझाने में लग गया उसके बाद आज आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।वही ज़िले ओर उसके आसपास के जिलों से आई फायर बिग्रेड की गाड़ियो का अहम रोल आग बुझाने में रहा।
आपको बताते चले बुधवार की रात तेज़ आंधी आने के बाद मेंथा ऑयल फैक्ट्री में अचानक आग उस वक़्त लगी जब आंधी से चिमनी टूट कर गिरी उससे आग फैक्ट्री में फेल गई और उसने विकराल रूप धारण कर लिया।आज चौबीस घंटे बीतने के बाद आग पर काबू पा लिया गया, वही फैक्ट्री में काम करने मुनेंद्र का अभी तक कुछ पता नही चल सका है। और लगातार जेसीबी के माध्यम से उसको वहां ढूंढा जा रहा है जहाँ मुनेंद्र का भाई जो साथ मे काम करता था वे बता रहा है।
वही मुनेंद्र के परिजनों से जब बरेली जागरण की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से अभी तक हमारी कोई मदद नही की गई और न ही प्रशासन का कोई व्यक्ति हमारा व परिवार का हाल जानने घर आया।वही उनका आरोप है फैक्ट्री मालिक भी मुनेंद्र के परिवार वालो को फैक्ट्री में मुनेंद्र को सही से खोजने भी नही दिया जा रहा और परिवार के मात्र पांच लोगों को ही फैक्ट्री मालिक द्वारा अंदर खोजने के लिए अनुमति दी गई है।
अब देखना होगा आखिर मुनेंद्र की बरामदगी फैक्ट्री से होती है, या किसी अन्य जगह से क्योंकि फैक्ट्री मालिक का साफ कहना है कि अंदर हमारे यहां काम करने वाला कोई भी व्यक्ति नही है सारे काम करने वाले लोग सकुशल वापस बाहर निकल गए थे। अब फैक्ट्री के मलवे के हटने के बाद ही मुनेंद्र की तलाश की जा सकती है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर