सहसवान – कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपितों को अवैध तमंचे कारतूस और चाकू समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने रविवार को कौल्हार ईदगाह के पास कच्चे रास्ते, कब्रिस्तान के पास और हाइवे से मोहद्दीनपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम गुलाम नबी पुत्र फरीद कुरैशी निवासी गांव लालपुर गंगवारी थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद, दानिश पुत्र कलुआ कुरैशी निवासी बाबू कालोनी डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद और शाहनवाज उर्फ शानू पुत्र शाबू निवासी एक मीनार मस्जिद पीर मोहल्ला थाना गुलावटी बुलंदशहर हाल निवासी मोहल्ला दूधिया पीपल पुरानी पैंठ थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताए। पुलिस ने गुलाम नबी और दानिश के पास से अवैध तमंचे कारतूस और शाहनवाज के पास से अवैध चाकू बरामद किए। पुलिस ने बताया कि आरोपित गुलाम नबी और दानिश पर अलग अलग थानों में 14-14 जबकि शाहनवाज पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया हे। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, आरक्षी नगेन्द्र सिंधू, शक्ति सिंह, मनीष राठी, नितिन बालियान, विजय कुंडू शामिल रहे।
रिपोर्ट – डाo राशिद अली खान सहसवान