दहगवां क्षेत्र के सोनबूड़ी में बुधवार रात में लगी आग से राख हुए मकान स्वामियों को राशन किट लेकर पहुँचे युवा भाजपा नेता मयंक गुप्ता

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं। विकास खंड दहगवां के सोनबूड़ी गांव मे बुधवार रात को आग लगने के उपरान्त इंजी व भाजपा युवा नेता मयंक गुप्ता ने जिला पंचायत सदस्य कुलदीप गुप्ता के साथ अग्नि पीडितों को राशन सामग्री किट बितरित की एवं प्रशासन से पीड़ितो को हर संभव मदद के लिए सम्पर्क किया।

आपको बताते चले जिलाधिकारी ओर एसएसपी लगातार अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए टीमें लगा रहे और जितने लोगो का नुकसान हुआ है उनको सरकार के आदेशानुसार सूची बनाकर राहत सामग्री प्रदान करवा रहे है। वही युवा नेता मयंक गुप्ता द्वारा पीड़ितों की मदद करने की क्षेत्र भर में प्रशंसा हो रही है।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर