नगर पालिका सभासदों ने किया सहसवान एसएचओ राजेंद्र बहादुर को सम्मानित

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-सहसवान कोतवाली में लगभग एक साल से अपनी सेवाएं दे रहे एसएचओ राजेंद्र बहादुर को आज नगर पालिका सभासद शाकिर अंसारी ओर उनकी पूरी टीम ने इसलिए सम्मानित किया कि उनके द्वारा सहसवान में अच्छी कानून व्यवस्था सुचारू रूप से लागू की गई और उनके रहते हुए आज तक कोई ऐसी घटना शहर में घटित नही हुई जिससे माहौल बिगड़ता उसी से प्रभावित होकर आज नगर पालिका के सभासदों ने उनको कोतवाली पहुँचकर सम्मानित किया।
वही एसएचओ राजेंद्र बहादुर ने भरोसा दिलाया कि जब तक सहसवान में नोकरी करेंगे इससे बेहतर कानून व्यवस्था बनाएंगे और मेरी पहली प्राथमिकता पीड़ित को न्याय दिलाने की रहती है और आज उसी का असर है कि मुझे सहसवान कोतवाली में लगभग एक बर्ष होने जा रहा है।
इस दौरान सभासद शाकिर अंसारी,मो इनाम, योगेश कुमार, मोहम्मद आलम, चंद्रपाल मौर्य, बंटी प्रजापति, मलखान सिंह, नसीम बाबू, श्यामलाल, धर्मवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर