बदायूं के हजरतपुर में जर्सी से गला घोटकर युवक की हत्या ।

लिखित समाचार वायरल

बदायूं – हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बकसेना में रविवार रात को सहदेव 27 वर्ष की गांव के ही एक युवक ने जैकेट से गला घोटकर हत्या कर दी। मामला पुरानी रंजिश के चलते घटना का होना बताया जा रहा हे, बताया जा रहा हे कि गांव के एक युवक ने सहदेव 27 वर्ष की शराब पीने के दौरान जर्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस नें मुकदमा पंजीक्र्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बकसेना में रविवार रात का है। गांव निवासी 27 वर्षीय सहदेव पुत्र राकेश अविवाहित था तथा शराब पीने का आदि था, परिजनों ने बताया कि उसकी गांव के एक युवक सुशील से पुरानी रंजिश चली आ रही थी, रविवार रात वह अपने घेर में सुशील के साथ बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और युवक ने पुरानी रंजिश के चलते उसी की जर्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गया।