पुलिस ने चोरों को तीन मोटरसाइकिल सहित दबोचा, भेजा जेल। थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी की 03 मोटर साइकिले बरामद।
बदायूं – थाना हजरतपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें जिले में लगातार हो रही बाइक चोरियों पर लगाम लगाने का काम किया है मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने घेराबंदी करके दबोचा है। गिरोह के पास से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचे बरामद किया है। पुलिस के इस कार्य की थाना क्षेत्र की जनता प्रसंशा कर रही है। आपको बताते चले पकड़े गए चारो लोगो मे से दो जिले के ही है, वही दो पड़ोसी ज़िला शाहजहांपुर के निवासी है। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया है, जहाँ से माननीय न्यायालय ने उन्हें जैल भेज दिया है। वही पुलिस का कहना है कि रिमांड के बाद अभी इन लोगो के साथ कितनी लंबी चेन है उनको भी तलाश कर जेल भेजा जाएगा। जिससे कि जिले में बाइक चोरियों पर लगाम लग सके। वही इस गिरोह को गिरफ़्तार करने वाली टीम में अहम भूमिका एसआई अशोक कुमार और कांस्टेबल नदीम अहमद की बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर,बदायूँ अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी दातागंज के0के0 तिवारी के नेतृत्व में, थाना हजरतपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 43/2025 धारा 318(4), 317(5), 336(3) BNS व धारा 3/25(1B)a, 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्तगण 1.सालिम पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मो0बड़ा परा थाना दातागंज जिला बदायूं 2. अली हुसैन पुत्र इजा हुसैन उर्फ भूरे निवासी ग्राम श्रीनगर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर 3. रिजवान पुत्र आले हसन निवासी ग्राम कौमी थाना परौर जिला शाहजहाँपुर 4. समीर पुत्र इकबाल निवासी मो0 बड़ा परा थाना दातांगज जिला बदायूं को कारण गिरफ्तारी बताकर एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन चाकू नाजायज, तीन चोरी की मोटर साइकिल ( एक पल्सर, एक पैशन प्रो., एक टीवीएस ) व एक मोटरसाइकिल अपाचे ( अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट मे सीज ) व गिरफ्तारी चार नफर अभियुक्त बरामद माल सहित दिनांक 04.04.2025 समय 20.51 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय जनपद बदायूं के समक्ष पेश किया जा रहा है।
रिपोर्ट – चीफ एडिटर शाज़ेब खान