पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने बाइक में मारी टक्कर, विरोध करने पर पीड़ित को लाठी डंडे लेकर दौड़ाया ?

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं ब्रेकिंग – पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने बाइक में मारी टक्कर, विरोध करने पर पीड़ित को लाठी डंडे लेकर दौड़ाया ? पीड़ित की और से दिये गए शिकायती प्रार्थना पत्र मै कहा गया है कि, प्रार्थी धीरेन्द्र पुत्र रामजीत निवासी ग्राम केशो की मढैय्या थाना सहसवान जनपद बदायूँ का रहने वाला है। घटना दिनांक 21-03-2025 समय करीब सुबह के 11:00 बजे की है।


प्रार्थी का ही बडा भाई वीरेश पुत्र रामजीत जो कि अपने घर से अपने घेर को अपनी मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर सुपर से जा रहा था कि तभी उसे अचानक उसके ही ग्राम के आशाराम पुत्र प्रेमनाराण जो कि ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था उसे नन्हें पुत्र प्रेमनारायण चला रहा था उसने प्रार्थी के भाई को देखते हुये प्रार्थी व उसके परिवार से पुरानी रंजिश को लेकर उपरोक्त ट्रैक्टर प्रार्थी की मोटर साईकिल पर चढ़ा दिया जिसे देखकर प्रार्थी का भाई मौके पर ही अपनी मोटर साईकिल को छोडकर अपनी जान बचा कर भागा तब तक उनके ही परिवार के योगराज पुत्र प्रेमनारायण, राजेश पुत्र प्रेमनारायण, दिनेश पुत्र प्रेमनारायण, तथा प्रेमनारायण पुत्र गिन्दू अपने हाथों में लाठी-डंडे आदि लेकर आ गये और प्रार्थी के भाई की तरफ को घेरते हुये उसे मारने की नीयत से उसे पीछे भागे तब तक मौके पर ही आवाजे सुनकर ग्राम के काफी लोग आ गये जिन्होंने सारी घटना को देखा और समझा तथा प्रार्थी के भाई को बचाया इस बीच इन लोगों ने प्रार्थी की मोटर साईकिल को भी ट्रैक्टर से बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया और मौके पर से आशाराम व नन्हें फरार हो गये।

प्रार्थी के ही परिवार की और से गम्भीर धाराओं मै नन्हें पुत्र युवराज के ख़िलाफ़ मुकदमा लिखाया था। जिसमे नन्हें पुत्र युवराज जेल को गया था ओर हाल फिलहाल में ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। उपरोक्त मुलजिनान व इनका परिवार इसी बात को लेकर प्रार्थी व उसके परिवार से बराबर रंजिश मानते है और इससे पूर्व भी यह लोग कई बार प्रार्थी व उसके परिवार के साथ घटना बदित कर चुके है।

रिपोर्ट – शाज़ेब खान चीफ एडिटर