लखनऊ – उत्तर प्रदेश के औरेया का बताया जा रहा है वायरल वीडियो? जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला व पुरुष के साथ हाथापाई कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए, गालियां बक रहा है जो बेहद शर्मनाक है और सिपाही के इस व्यवहार से ख़ाकी वर्दी बदनाम हो रही है, इसमें दोष वर्दी का नही बल्कि ये उसके पारिवारिक संस्कार है? जिसमें वह खाकी वर्दी की मांन मर्यादा को भी भूल गया और एक महिला के प्रति ऐसा बर्ताव किया, आखिर वजह क्या रही होगी ये जांच का विषय है। जो भी दोषी हो कार्यवाही होनी चाहिए हमारा संविधान सबको समान अधिकार और समान कानून प्रदान करता है।
वीडियो स्त्रोत फेसबुक सोशल नेटवर्क