बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव आनंदापुर में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली एक व्यक्ति हुआ घायल। बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दातागंज में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। और मामले की जांच कर रही है। डॉ ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया है।
जनपद बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के आनंदापुर गांव का बिट्टू अपने खेत से काम करके घर को लौट रहा था। आरोप है तभी पुरानी रंजिश को लेकर महेंद्र, दिन्ने, नेत्रपाल और रंजीत ने बिट्टू पर उसके घर के बाहर हमला कर दिया जिससे बिट्टू के पैर में गोली लगी है।घायल बिट्टू को पुलिस तुरंत दातागंज स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आई।जहां उसने बताया कि दीपावली से पहले उसके भाई से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था जिसकी वजह से वह लोग रंजिश मान रहे थे और उन्होंने उस पर हमला कर दिया जिससे उसके पैर में गोली लगी है। और वह घायल होकर गिर गया ।दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया वहीं मौके पर पहुंचे सीओ दातागंज ने बताया कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है, घायल युवक ने बताया 3 से 4 राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी लगभग शाम 4 बजे की घटना है।
रिपोर्ट – शाज़ेब खान