ब्रकिंग न्यूज़ सम्भल – सम्भल की शाही जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को बड़ा रूप धरण कर लिया। हुआ यूं कि मस्जिद पर हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद यहां मामला गरम होता जा रहा था। इसी बीच दोबारा सर्वेक्षण के दौरान सुरक्षा कि द्र्श्टि से रविवार सुबह करीब छह से सात बजे के बीच सम्भल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ, एक सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची जिनके साथ कोर्ट कमिश्नर रमेश राधव की अगुवाई में मस्जिद का सर्वे शुरू हुआ।
जैसे ही मस्जिद पर सर्वे की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तब बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद के बाहर एकत्र हो गए। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह-सुबह छुट्टी के दिन सर्वे पर आपत्ति जताई। जल्द ही मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी और नाराज भीड़ ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने के बावजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। कहासुनी के बीच भीड़ उग्र हो गयी और पथराव शुरू हो गया, पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया ओर मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कई पुलिस कर्मी घायल – जानकारी के अनुसार पत्थर लगने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, स्थिति काबू से बाहर होने पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया ओर मस्जिद के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पथराव और हंगामे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, प्रशासन ने जामा मस्जिद के चारों ओर बैरिकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया है। मौके पर डीएम व एसएसपी और एडीएम समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। आसपास के थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।