बरेली में दबंगों को दबंगई पड़ गयी भारी, जब पुलिस ने मार मारी।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बरेली – के डीडीपुरम में एक रेस्टोरेंट में खाने के 200 को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ को पीटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने कुटावा चड़ाकर ऐसा सबक सिखाया कि वह थाने से लंगड़ाते हुए बाहर निकले। ओर हाथ जोड़कर माफी मांगते नज़र आये इसी बीच किसी ने आरोपियों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ये था मामला –
यहां हम आपको बता दे कि सपा पार्षद के छोटे भाई से रविवार रात डीडीपुरम स्थित क्षितिज सक्सेना के रेस्टोरेंट में खाने के 200 रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके थोड़ी देर बाद सपा पार्षद का छोटा भाई 15 से 20 हथियारबंद लोगों को साथ लेकर वहां आया ओर आरोपियों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की तथा क्षितिज व उनके कर्मचारियों को रेस्टोरेंट से बाहर निकालकर मारा-पीटा उसके बाद हमलावर आरोपी वह से भाग निकले जिसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। ओर पुलिस एक्शन में आ गयी रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर सपा पार्षद के भाई व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।जिसके बाद पुलिस द्वारा सपा पार्षद को थाने में बैठा लिया गया तब जाकर सपा पार्षद का भाई और 4 अन्य आरोपी थाने पहुंचे जहाँ पुलिस ने उनकी काफी खातिरदारी की जिसमे 4 लोगो को जेल भेज दिया गया है बाकी सपा पार्षद का भाई नाबालिग निकला जिसके खिलाफ अलग से कार्यवाही की जा रही है।

प्रभारी एसएसपी मानुष पारीक ने बताया कि रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और उसके मालिक से मारपीट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पार्षद के नाबालिग भाई के खिलाफ अलग से कार्रवाई की जा रही है। बाकी चारों लोगों को जेल भेज दिया गया है। वीडियो में चेहरे पहचानकर बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जैल भेजा जायेगा।