सहसवान – के ग्राम भवानीपुर खल्ली मै चोर मस्त पुलिस पस्त एक ही रात में तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

सहसवान – के ग्राम भवानीपुर खल्ली मै चोर मस्त पुलिस पस्त एक ही रात में तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना।

सहसवान के गाँव भवानीपुर खल्ली मै तीनों बंद पड़े तीन मकान में घुसकर अज्ञात चौर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए के घरेलू सामान को चोरी कर फरार हो गए है, यहाँ हम आपको बता दें कि पुत्तन पुत्र छोटे, बबलू पुत्र छोटे, शमशाद पुत्र रहमत अली, तीनों लोग भवानीपुर खल्ली गांव के निवासी है। और तीनों के परिवार परदेस में रहकर मेहनत मज़दूरी करते है। घटना कि जानकारी उन्हें अपने पड़ोसीयों के द्वारा दी गयी तब जाकर घटना का पता चला, पीड़ित परिवारों की ओर से अज्ञात चोरों के
खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


बाइट पुत्तन अली

बाइट अफ़ाक

बाइट बब्लू
रिपोर्ट – शाज़ेब खान चीफ एडिटर