प्यार मे पागल माँ ने अपने ही बेटे को, दूसरे पति संग मिलकर उतारा मोट के घाट ।

ताज़ा ख़बर देश विदेश

मेरठ – मेरठ के सरधना मे 11 साल के साहिल को उसी की माँ नसरीन व उसके दूसरे पति समीर ने मिलकर मार डाला। साहिल के पिता अनीस की मौत के बाद माँ ने दूसरे युवक से निकाह कर लिया था। नसरीन का अब तीसरे युवक से अफेयर था, जिसका बेटे साहिल को पता चल गया था। बदनामी के डर से माँ ने अपने दूसरे पति समीर संग मिलकर अपने जिगर के टुकड़े को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

साहिल के पिता अनीस की भी मिली थी लाश – बताया जाता हे की 3 साल पहले नसरीन के पहले पति अनीस की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। तब सुसाइड मानकर केस बंद कर दिया गया था। अब बेटे की हत्या का खुलासा हुआ तो अनीस की भी हत्या की चर्चा शुरू हो गई हे, अब आशंका जताई जा रही हे की कही अनीस की भी तो हत्या नहीं हुई थी ? अब नसरीन और समीर पकडे गए हे ओर पुलिस ने उन्हे जेल भेज दिया हे ।