बदायूं में मीट कारोबारी को मीट कारोबार के चलते चाकूओ से गोदकर किया घायल बरेली के निजी अस्पताल में हुई मौत परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौखलाए लगाया जाम

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-सदर कोतवाली क्षेत्र में कहासुनी के चलते हुए विवाद में चाकू से घायल किए गए युवक की आज दोपहर बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बौखलाए परिजनों ने शहर के सदर कोतवाली के छह सड़का पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। फिलहाल भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर है और पीएसी भी बुला ली गई है। अफसर भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।


आक्रोशित भीड़ जाम लगाती हुई
सदर कोतवाली के खण्डसारी मोहल्ले में तुर्क नाम के युवक को चाकुओं से प्रहार कर घायल कर दिया गया था। बहार दिल्ली में सिलाई के कारखाने में काम करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया तो परिजन बरेली के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे।

घटना के बारे में जानकारी देती मृतक की बहन
आज दोपहर को उसकी मौत हो गई। इस मामले में बहार के बहनोई
मुजम्मिल हुसैन की ओर से फराज कुरैशी उर्फ सलमान, अकरम, तारिक व बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हालांकि अब परिवार वाले शानू नाम के युवक को भी वारदात में शामिल बता रहे हैं। शानू हमलावरों के गैंग का सरगना बताया जा रहा है।

जाम को खुलवाती पुलिस
आज दोपहर तकरीबन ढाई बजे दर्जनों की भीड़ छह सड़के पर जा पहुंची और जाम लगा दिया। भीड़ में महिला-पुरुष शामिल हैं, इनमें अधिकांश शहर के मोहल्ला खंडसारी के रहने वाले हैं। देखते ही देखते भीड़ की तादात बढ़ती चली गई। मामले की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन स्ट्रेंथ कम होने के कारण अफसरों को मामले की जानकारी दी गई। कुछ देर में ही भारी मात्रा में पुलिस बल समेत पीएसी वहां आ पहुंची। भीड़ में शामिल लोग पुलिस पर लापरवाही समेत धमकाने का आरोप लगा रहे हैं।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर