बदायूं –गर्मी आते ही खासकर सहसवान को बिजली से अछूत कर दिया जाता है। क्योंकि यहां का कोई जनप्रतिनिधि कभी भी बिजली की समस्या को संसद से लेकर विधानसभा में इस मुद्दे को यू ओर नही रखता की सहसवान की भोली भाली अवाम पर इसका कोई प्रभाव भी नही पड़ता।
ट्रांसफार्मर में जलती आग
पिछले चौबीस घंटे से अंधेरे में है सहसवान उसके बाबजूद कोई भी इस आवाज़ को उठाने के लिए तैयार नही है कि क्यों कि सहसवान में बिजली आपूर्ति ठप है। आपको बताते चले आज सुबह जब बदायूं में बिजली सप्लाई खोली गई तब वहां लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई जिसको बुझाने के लिए फायर बिग्रेड ने काफी देर मेहनत की उसके बाद उस आग पर काबू पाया गया। सबसे बड़ी बात यहां एक ओर है कि बिजलीलेंस द्वारा चेकिंग अभियान लगभग साल में 11 माह चलाया जाता है।
गर्मी से बचने के लिए हैंडपम पर नहाते हुए मासूम बच्चे
उसके साथ साथ संबंधित बिजली कर्मचारी भी तहसील स्तर पर लगभग पूरे पूरे माह मोटी कमाई के लिए चेकिंग अभियान चलाते रहते है और बिना कनेक्शन के लोगो के घरों में चोरी की बिजली चलवाते है उसके बाबजूद कनेक्शन धारकों को बिजली नही मिलती ओर तो ओर जेई ओर एसडीओ आम जनता के साथ साथ पत्रकारों के भी फ़ोन नही उठाते है और अगर धोखे से उठा भी लेते है, तो ये कहकर बात खत्म कर देते है लोड ज्यादा है अगर लोड ज्यादा है तो बड़ा ट्रांसफार्मर अब तक क्यों नही लगाया गया। बिंदु बहुत सारे है अगर बात सिलहरी फीडर की अगर की जाए तो वहां आपूर्ति हमेशा दी जाती है रात हो या दिन आखिर सहसवान नगर क्षेत्र के लोग कब तक इस अंधेरे में रहकर गुजर बसर करेंगे। सवाल बहुत सारे है लेकिन जवाब किसी के भी पास एक का भी नही है।
43 डिग्री की तेज गर्मी से मासूम बच्चे हैंडपम पर नहाकर गुज़र बसर कर रहे है आज जब उन मासूमो को देखा तो सच ये है कि सहसवान में रह रहे जनप्रतिनिधियों के मुँह पर तमाचा जैसा लगा कि कोई भी इन लोगो की आवाज़ को उठाने वाला नही है बल्कि ये कहकर आवाज़ को दबा दिया जाता है कि अगर कुछ बोलेंगे कहोगे तो कार्यवाही हो जाएगी।
मेरे द्वारा बिजली विभाग के एक्सईएन से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल पिक नही की अब देखना होगा ज़िले के तेजतर्रार जिलाधिकारी इस ओर कितना ध्यान देते है। या सहसवान के लोग जैसे अंधेरे में रहते आये है वैसे ही रहेंगे या इसमें कोई बदलाव होगा। फिलहाल भीम आर्मी ने आवाज़ को बुलंद क्या है और भीम आर्मी के पदाधिकारी शाकिर हुसैन उर्फ मन्नान ने भीम आर्मी के लेटर के माध्यम से अवगत कराया है कि अगर 24 घंटे में बिजली आपूर्ति ठीक नही हुई तो भीम आर्मी आंदोलन करने को मजबूर होगी। वही शाकिर हुसैन ने बताया कि आंदोलन ज़िले से लेकर तहसील स्तर तक किया जाएगा श्री हुसैन ने कहा कि सहसवान में सरकार किसी की भी रही हो लेकिन बिजली विभाग ने अपनी आदत कभी नही सुधारी बल्कि कोल्ड स्टोरेज को बिजली बेचने का काम किया जिसका उदाहरण कोल्हाई है। जहां ट्यूबल को बिजली बेची जाती है और सहसवान नगर की बिजली की कटौती की जाती है।
आग लगने की जानकारी देते नत्थू लाल
भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर जी को भी इस पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है उनके द्वारा सदन में सहसवान की बिजली को लेकर आवाज उठाई जाएगी। फिलहाल सहसवान गर्मी की चपेटों से पिगल सा रहा है मासूम बच्चो के साथ साथ बुजुर्ग भी गर्मी से बचने का हर संभव प्रयास का रहे है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर