बदायूँ के सहसवान क्षेत्र के ग्राम कोल्हार में पाँच पशु चोरी।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं ब्रेकिंग – बदायू के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कौल्हार गांव में चोरों के हौसले बुलंद है। गांव में एक ही किसान की पांच पशु खोल ले गये बदमाश, एक साथ पांच पशु चोरी होने से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई कि मांग की है। वही ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ग़स्त पर रहती हे, तो कैसे इतनी बड़ी चोरी हो गई ऐसा लगता ही कि चोरी ने गाड़ी में लादकर पशु चोरी की घटना को दिया अंजाम दिया है।


बाइट ओमपाल पीड़ित किसान

रिपोर्ट – शाज़ेब खान