एक सप्ताह से बिजली पानी को तरस रहे काशीराम कॉलोनी में निवास करने वाले लोग

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के साथ अपनी शिकायत अधिकारियों तक रखने के लिए काशीराम कॉलोनी में निवास करने वाली लगभग तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने एक सप्ताह से बिजली पानी न मिलने की शिकायत अनुज माहेश्वरी के माध्यम से तहसीलदार सहसवान ओर ईओ नगर पालिका से रखी।और श्री माहेश्वरी ने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाएं तत्काल प्रभाव से मुहैय्या कराई जाए जिससे कि इनकी समस्या का समाधान हो सके।क्योंकि लगातार डबल इंजन सरकार देश व प्रदेश में विकास कार्यो से अलग पहचान बनाये हुए है ।

और सहसवान में भी सबका साथ सबका विकास हो रहा है लेकिन ये बिजली पानी की छोटी छोटी समस्याओं से सरकार पर सवाल खड़े करने का काम कुछ लोग करते है वे गलत है पानी के मामले को लेकर ये महिलाएँ चेयरमैन से मिली लेकिन इनकी समस्या का आज तक कोई समाधान नही हुआ।आज ये लोग मेरे पास आये और में इनके साथ स्वयं चलकर अधिकारियों के पास आया और समस्या से अवगत कराया।तहसीलदार ओर ईओ ने भरोसा दिलाया है जल्द ही समस्या का समाधान क्या जाएगा और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

वही इस बाबत जब तहसीलदार सहसवान से बात की तो उनका नंबर नही लग सका।वही ईओ नगर पालिका राजेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि इनका नगर पालिका से कोई लेना देना नही है बल्कि बिजली विभाग का इनके ऊपर बकाया था जिसकी वजह से उनके कनेक्शन काट दिए गए जब बिजली नही होगी तो पानी कैसे आएगा।लेकिन हमारे द्वारा जेई साहब से बात की गई है उन्होंने कहा है एक दो दिन में ही इन लोगो के कनेक्शन जुड़वा दिए जाएंगे।और पहले की तरह सुचारू रूप से मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेंगी।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर