डीजे पर दबंग शराबियों ने मचाया जमकर उत्पात की फायरिंग

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-हाथ में अवैध हथियारों लेकर दबंगों ने जमकर मचाया तांडव। दबंग तमंचाधारी शराबियों ने फायरिंग कर बारात में फैलाई दहशत।

फायरिंग करते हुए शराबी

दबंगों ने एक युवक को तमंचे की बाट से जमकर पीटा। दबंगों की पिटाई से युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल। बजीरगंज थाना क्षेत्र के निमठोली आई थी बारात। बारात में दबंगों ने जमकर मचाया था उत्पात। पूरा मामला थाना कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कस्बा कुंवरगांव का है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर केवल शांति भंग की धाराओं में चालान किया वही क्षेत्र के लोगो मे ये चर्चा आम है कि पुलिस इतने बड़े मामले में अगर मात्र औपचारिकता पूरी करेगी तो घटना को अंजाम देने वाले लोगो के हौसले ओर बुलंद होंगे।

अब देखना होगा ज़िले के तेज़तर्रार एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह इस प्रकरण में क्या कार्यवाही करते है ये देखने का विषय होगा फिलहाल घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर